नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस ने गौ मांस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सेक्टर 68 के पास वाहन चेकिंग के दौरान की गई. दरअसल मौके पर मौजूद पुलिस सामने से आ रही कार को रोकने का इशारा करती है, लेकिन कार सवार गाड़ी को तेज रफ्तार भगाने लगता है. इसी बीच पुलिस गाड़ी का पीछा कर उसकी घेराबंदी करती है, जिसपर वे घबरा कर पुलिस पर फायरिंग करने लगते हैं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी उनपर गोलियां चलाती है, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगती है, वहीं अन्य चार मौके से फरार हो जाते हैं.
नोएडा पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़, दो गिरफ्तार, चार फरार
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गौ मांस तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के चार साथी मुठभेड़ के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर उन्हें पकड़े का प्रयास कर रही है, वहीं पकड़े गए बदमाशों की तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस, कार सहित अन्य सामना बरामद हुआ है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलमारन ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के गौ मांस की तस्करी करते हैं. उनके फरार चार साथी की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है, जिसके लिए टीम भी गठित की गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से एक सेन्ट्रों कार, दो तमंचे, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस तथा विभिन्न प्रकार के नुकीलें व धारधार छुरे बरामद हुए है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.