दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दो ऑटो लिफ्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइक बरामद - UP Police

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी की 4 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. गिरफ्तार चोरों की पहचान सुमित और योगेश के रूप में हुई है. इनके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

Noida Police arrested two auto lifters also 4 recovered stolen motorcycles
दो शातिर बदमाश आए पुलिस के हाथ

By

Published : Oct 7, 2020, 7:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुर्जा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान 2 युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं.

दो शातिर बदमाश आए पुलिस के हाथ

आपराधिक इतिहास के बारे में की जा रही है जानकारी

चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार दो युवकों के संबंध में थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों आरोपियों में सुमित शातिर किस्म का है. जो पूर्व में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details