नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ट्रक और केंटर से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नोएडा: मुठभेड़ के बाद तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार - noida crime
नोएडा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल और हाई वे खड़े ट्रक और केंटर से तेल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस,टाटा केंटर, तेल से भरा ड्रम 10 हजार नकदी बरामद की है.
ये है पूरा मामला
बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल और हाई वे पर खडे़ ट्रक और केंटरों के फ्यूल टैंक का ताला तोड़ कर तेल चोरी किया करते थे. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर चौना बॉर्डर पर मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपीयों इमरान उर्फ शाहनूर और उसके साथी नरेद्र को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर खड़े ट्रकों और कैंटर से डीजल की चोरी थे. इमरान उर्फ शाहनूर को पहले भी मेरठ पुलिस ने एंकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस के ट्रक से की 200 लीटर डीजल, दो खाली ड्रम, बाल्टी पाइप आदि समान बरामद हुआ है.