नई दिल्ली/नोएडा:एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार (Noida police arrested Thugs) किया है. ये लोगो भोले-भाले लोगों को अपना टारगेट बनाते थे. ये लोग एटीएम कार्ड चेंज कर उनके खातों से मोटी रकम निकाल लेते थे (Thugs who cheated by changing ATM). इनके पास से 39 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 2 सोने की चेन जिसका वजन 28.330 ग्राम है, 97 हजार 500 रुपये नगद, एक जाली वोटर आईडी कार्ड और घटना में प्रयुक्त होने वाली एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है.
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा मंगलवार को पुस्ता से नया गांव की तरफ आने वाली रोड पर आरओ कम्पनी के पास से दो अभियुक्त रोहित और अमरेश कुमार उर्फ बिक्की को गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. इन्होंने अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी निकाल ली है.
घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि पहली घटना 8 अगस्त की शाम की है जब पीड़ित नया गांव स्थित ICICI बैंक के ATM से पैसे निकालने गया था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने धोखे से उसके पिन नंबर को देखा फिर पैसे निकालते वक्त उसके ATM को दूसरे ATM से बदल दिया. इसके बाद उसके खाते से 10 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए. जबकि दूसरी घटना 9 अगस्त को पीड़ित नया गांब के एटीएम से पैसे निकालने गया था उस वक्त कुछ लोगों ने धोखे से उसका एटीएम बदल दिया और पिन नंबर भी देख लिया. इसके बाद एक्सिस बैंक के एटीएम से उसके खाते से 2 दिन में 1 लाख रुपये निकाल लिए गए. वहीं तीसरी घटना 20 अगस्त की है जब पीड़ित नया गांव के ही ICICI बैंक के ATM गया था, तभी कुछ अज्ञात लोगों पैसे निकालते समय धोखे से कार्ड चोरी कर ली और उसके खाते से 6000 रुपये निकाल लिए.
अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के विषय में और जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप