नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा की पुलिस ने तीन चोरों को सेक्टर 98 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से हजारों रुपये के गुटके, सिगरेट, नमकीन सहित अन्य सामान बरामद किया गया हैं. ये चोर सुनसान इलाकों में रेहड़ी, पटरी और खोखे को चिन्हित करके वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इन चोरों की पहचान अरविन्द, रितिक और पिन्टू के रूप में हुई है.
नोएडा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, हजारों रुपये के गुटका बरामद - Three thieves arrested in Noida
नोएडा थाना पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अरविन्द, रितिक और पिन्टू के रूप में हुई है. वहीं इनके पास से हजारों रुपये के गुटके, सिगरेट, नमकीन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
नोएडा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी का कहना
इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर का कहना है कि चोरों द्वारा की गई चोरी और इनसे बरामद माल के संबंध में थाने पर पूर्व में मुकदमा दर्ज था और जांच के दौरान इनकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं तीनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.