दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

29 लाख रुपए के नशीले पदार्थ के साथ तीन छात्र गिरफ्तार, ऑनलाइन करते थे सप्लाई - कैलिफोर्निया बेस नशीला पदार्थ

विदेश से उच्च कोटि का नशीला पदार्थ मंगा कर छात्रों को नशे की लत में डालने वाले गिरोह का नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने खुलासा किया है. उसके कब्जे से 29 लाख रुपए का कैलिफोर्निया बेस नशीला पदार्थ बरामद किया है. noida police arrested three students

noida news
नशीले पदार्थ के साथ तीन छात्र गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नॉलेज पार्क थाना पुलिस और स्वाट टीम ने ड्रग तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 960 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (कैलिफोर्निया बेस), एक वजन मापने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व अन्य सामान बरामद किया गया है. यह लोग टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाकर नशे के सामान की तस्करी करते थे. आरोपियों की पहचान भानु, अधिराज और सोनू के तौर पर की गई है. तीनों ही फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं.

आरोपी सोनू ने डोपबाजी के नाम से एक ग्रुप बनाया था, जिसमें ढाई सौ लोग एड थे. इसी ग्रुप में ऑर्डर आता था. इसके बाद ये तीनों ग्रेटर नोएडा के अलग अलग कॉलेज और हॉस्टल में इसकी सप्लाई करते थे. इसमें अलग-अलग ऑनलाइन एप से पेमेंट की जाती थी. यह माल कुरियर के जरिए स्टूडेंट द्वारा मंगाया जाता था.

नशीले पदार्थ के साथ तीन छात्र गिरफ्तार
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जो नशे की खेप पकड़ी गई है. यह कैलिफोर्निया वीड है, जो विदेश से ट्रैफिकिंग के जरिए मंगाई गई है. यह विदेशों से यहां तक पहुंची है और इसकी पेमेंट भी क्रिप्टो करेंसी द्वारा की जाती थी. इस गिरोह के अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. जल्दी इसके मुख्य सप्लायर को पकड़ लिया जाएगा.
डीसीपी खुद बनकर गए ग्राहक
जब पुलिस को इनके गिरोह के बारे में पता चला तो पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. टेलीग्राम के माध्यम से उसके ग्रुप के बारे में पता चला. इसके बाद खुद डीसीपी अभिषेक वर्मा एक ग्राहक बनकर इन लोगों से मिलने के लिए गए और उसी दौरान इन तीनों को शारदा अस्पताल गोल चक्कर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें :महिलाओं के कपड़े पहनकर नशीला पदार्थ बेचने वाले गिरफ्तार


डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 3 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया है. जो कॉलेज और हॉस्टल के स्टूडेंट्स को नशीला पदार्थ सप्लाई करते थे. इनके कब्जे से करीब 29 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली में एक कॉलेज के छात्र हैं. ग्रेटर नोएडा के बड़े-बड़े कॉलेज के छात्र भी इनके संपर्क में थे और यह नशीला पदार्थ छात्रों को ही सप्लाई किया जाता था. पैसा कमाने के चक्कर में छात्र इसकी सप्लाई भी करते थे.

ये भी पढे़ं :नाेएडा में बाइक बदल-बदल कर स्नैचिंग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details