नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा की आईटी सेल व थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने विदेशी मूल के तीन अन्तर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया (Noida police arrested three international cyber thugs) है. इनके कब्जे से दाे लैैपटॉप, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 की महिला से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की. फिर जन्मदिन पर गिफ्ट भेज कर कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामलें में आईटी सेल नोएडा जोन व थाना सेक्टर 39 की संयुक्त टीम ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन विदेशी नागरिकाें काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनाें अफ्रीकन नागरिक हैं. इनके नाम सायला, ओफोमा, इद्रिसा है. इनको मोहन गार्डन, उत्तम नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःचुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब