दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट - मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

बुधवार को नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

criminal during encounter
कार में लिफ्ट देकर लूटपाट

By

Published : Oct 13, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा (Noida Police) के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को बुधवार को मुठभेड़ (Encounter in Noida) के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ सेक्टर-44 में हुई. इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार, तीन देसी तमंचे, कारतूस तथा लूटा हुआ मोबाइल फोन और 47 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक पूछताछ से पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जावेद, पुष्पेंद्र और अरूण उर्फ अन्नी के रुप में हुई है.

तीन बदमाश गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लूटेरे हैं, जो सवारियों को अपनी कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों का यह गैंग शातिर किस्म का गैंग हैं जो सुबह-शाम अलग-अलग बस स्टैंडो पर खड़े यात्रियों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर उनसे लूट की घटना को अंजाम देते थे. इसके पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: अवैध असलहों के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिलने के बाद महामाया फ्लाइओवर के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक कार आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस पर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली से दो बदमाशों- पुष्पेंद्र और जावेद के पैर में लगी. उसका एक साथी अरुण उर्फ अन्नी मौके से भागने में कामयाब हो गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :पुलिस कमिश्नर ने किया नोएडा स्टेडियम और चिल्ला बॉर्डर का औचक निरीक्षण

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details