नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-78 नोएडा में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाला डीआरडीओ वैज्ञानिक अचानक गायब हो गया. इस मामले में उनके परिवार के लोगों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक को सेक्टर-35 के पास से छुड़ा लिया गया. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
हनी ट्रैप के मामले में फंसे डीआरडीओ के वैज्ञानिक
दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत एक वैज्ञानिक नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 में रहते हैं. उनकी तैनाती दिल्ली में है. शनिवार को DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे. जिसके बाद वो नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. जहां उनके साथ दो लड़कियों सहित तीन लोगों ने मारपीट की और उनका मोबाइल, नकदी लूटने के साथ उनका अपहरण कर लिया.