दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल चुराने वाला चोर गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की मोबाइल बरामद की गई है.

noida police arrested thief
मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को थाना क्षेत्र के कौशल्या चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है, जिसने एग्जाम देने आए बच्चों के मोबाइल को चोरी किया था. आरोपी द्वारा स्कूटी की डिग्गी को तोड़कर मोबाइल चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास चोरी के मोबाइल और चाकू बरामद हुए हैं.

आरोपी की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले पुनित कुमार पुत्र राजपाल सिंह के रूप में की गई है. जिसे कौशल्या चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन चोरी के बरामद किये गये हैं. जो थाना क्षेत्र के एचआईएमटी कॉलेज में परीक्षा के समय बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना नाॅलेज पार्क में मुकदमा पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बैठ यूरोप में करते थे ठगी, तकनीक जान हैरान रह जाएंगे आप

शातिर किस्म का चोर गिरफ्तार

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है. इसके द्वारा अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details