दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाला गिरफ्तार - बंद फैक्ट्री में चोरी करने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बंद फैक्टरियों से सामान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ऑटो और उसमें भरा चोरी का सामान बरामद किया गया है.

noida update news
नोएडा में चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2022, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरहत खान उर्फ सूरज निवासी जमालपुर अलीगढ़ और प्रिंस कुमार निवासी नवादा बिहार के रूप में हुई है. दोनों नोएडा के सलारपुर में रह रहे थे. आरोपियों के पास से ऑटो और उसमें भरा चोरी का सामान बरामद किया गया है.

आरोपी फैक्टरियों से सामान चोरी कर उसे ऑटो में भरकर बेचने के लिए ले जाते थे. आरोपियों ने हाल ही में एक बंद फैक्टरी से ट्रांसफार्मर और पैनल आदि सामान चोरी किया था. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाला ऑटो, 1300 ग्राम तांबा तथा तीन पावर एमसीवी (ट्रान्सफार्मर) बरामद किया गया है. फरहत खान उर्फ सूरज से 2000 रुपये व प्रिंस कुमार से 2200 रुपये नकद बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

नोएडा में चोरी करने वाला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली, सात गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details