नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के सटे नोएडा के फेज टू में एक बार फिर से पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में 20 हजार का इनामी बदमाश सुदेश उर्फ हेमराज पकड़ा गया. बता दें कि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके तुरंत बाद उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके कब्जे से एक पिस्टल, 32 बोर का एक खोखा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
पहले चकमा देकर भाग चुका है हेमराज
गौर करने वाली बात ये है कि सुदेश उर्फ हेमराज के दो और साथी मनोज और जतिन उर्फ बॉबी को पुलिस ने पहले ही 2 तारीख को सैमसंग कंपनी के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उस समय सुदेश उर्फ हेमराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तब एसएसपी ने उसके ऊपर 20 हज़ार का इनाम घोषित किया था.