दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पहले महिला का रेप फिर मां के साथ मिलकर कराया एबॉर्शन, आरोपी अरेस्ट - Noida News

नोएडा पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने और उसके बाद महिला का गर्भपात कराने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

noida police arrested rape case accused
नोएडा पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 1, 2020, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में शादी का झांसा देकर एक शख्स ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जब महिला प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने अपनी मां के साथ मिलकर महिला का गर्भपात करा दिया. महीला ने नोएडा के थाना सेक्टर 49 थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया . जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना क्षेत्र के बरौला के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी को न्यायालय भेजा गया है.

नोएडा पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले को किया गिरफ्तार

शख्स ने दिया था शादी का झांसा

नोएडा के थाना सैक्टर-49 पुलिस ने बलात्कार के अभियोग मे वांछित चल रहे एक अभियुक्त को बरौला टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त प्रभात उर्फ रोकी के विरूद्ध पीड़ित के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व अपनी मां के साथ मिलकर उसका गर्भपात कराने के सम्बन्ध में थाने पर धारा 376/313/323/506/120बी प्रभात उर्फ रोकी व उसकी मां ऊषा देवी के खिलाफ पंजीकृत किया गया था. थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आज थाना क्षेत्र के बरोला टी प्वाइंट के पास से आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

मामले की जांच जारी

पीड़ित महिला द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ मारपीट करना और रेप करने के साथ ही गर्भपात कराया गया था. जिसके संबंध में थाने पर दी तहरीर दी गई थी. थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण और आरोपी का परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि मामले में सत्यता सामने आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details