नई दिल्ली/नोएडा :राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने सात माह की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लहूलुहान बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सात महीने की बच्ची से अधेड़ ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में रेप के मामले
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बुजुर्ग ने सात महीने की बच्ची को हवस का शिकार बनाया है. भागते हुए आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोएडा अपराध समाचार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी पड़ोसी गांव का रहने वाला है. आम पब्लिक के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है. वह पड़ोस के गांव मुतैना का रहने वाला है. बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है. साथ ही अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.