दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार (prize crook arrested) किया है. बदमाश के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. पुलिस इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Jan 4, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश विकास उर्फ काली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हालत में गिरफ्तार किया. नोएडा की एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर-168 स्थित पुलिस चौकी के पास डबल सर्विस रोड पर मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से घायल 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह (Additional DCP Ranvijay Singh) ने बताया कि कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान आठ बजे के करीब सेक्टर-168 स्थित पुलिस चौकी के पास डबल सर्विस रोड पर बाइक पर सवार होकर दो युवक निकले. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली विकास के पैर में लग गई और उसे दबोच लिया गया. विकास के फरार साथी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विकास के खिलाफ बीटा दो कोतवाली और अलीगढ़ में एक-एक मुकदमा दर्ज है.

वारदात की जानकारी देते एडिशनल एसीपी

इसे भी पढ़ें:नोएडा: पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर को किया अरेस्ट

एडीसीपी ने बताया कि इनामी बदमाश विकास स्वीगी में डिवीवरी ब्वॉय है. विकास दिन में डिलीवरी और रात में लूट की घटना को अंजाम देता था. कुछ साल पहले आरोपित ने बीटा दो कोतवाली में आटो चालक को गोली मार दी थी और लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, से बदमाश पर इनाम घोषित है. गिरोह के सरगना सुमित उर्फ बाबा के साथ आरोपित पूर्व में जेल भी जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details