नई दिल्ली/नोएडा:चोरी के मामले में नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन यादव, सुमित और अवनीश के तौर पर हुई है. आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और छह मोटरसाइकिल बरामद की गई.
नोएडा: तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - नोएडा अपराध समाचार
नोएडा पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. नाबालिग की मदद से इनके द्वारा घटनाओं को अंजाम देने का काम किया जाता था. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर फिर चोरी की मोटरसाइकिल से एनसीआर व आस-पास के क्षेत्रों से घूमकर मोबाइल लूट व बंद घरों में चोरी करता था. आरोपियों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में एक लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गैंग का सरगना फरार