दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली - नोएडा में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपित के पास से मोबाइल, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

noida update news
नोएडा में शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आफताब और सूरज के रूप में हुई है. दोनों ही बदमाश दिल्ली के घड़ोली के रहने वाले हैं.

दरअसल, पुलिस नोएडा सेक्टर- 62 में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गए.

नोएडा में शातिर बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :कट्टा लेकर मेट्रो में सफर करने पहुंचा था यात्री, CISF ने किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. बदमाशों के कब्जे से स्नैच किये हुए सात मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाश शातिर किस्म के स्नैचर हैं, जो लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. बदमाशों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details