नई दिल्ली/नोएडा:सोमवार की रातनोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस और 25 हजार के एक इनामी बदमाश के बीच सैक्टर 117 के जंगल में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने अभियुक्त जतिन उर्फ चीता निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त द्वारा पुलिस पर हमला करने के जवाब में की गई आत्मरक्षात्मक पुलिस कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटर साइकिल, अवैध शस्त्र व 10 हजार रूपये नकद बरामद किये गये हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपये का गांजा और याबा टेबलेट्स बरामद
नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ (Noida police encounter) के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ने आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 9 मई को नोएडा के कलेक्शन एजेन्ट से 6 लाख 88 हजार रूपये की लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसमें इसके पांच साथी 16 मई को गिरफ्तार किये जा चुके है, 27 मई को पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा अभियुक्त जतिन पर 25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था. पुलिस द्वारा बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 मई को नोएडा के कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 88 हजार रुपये लूटे थे. उसके 5 साथी 16 मई को गिरफ्तार किए गए थे. 27 मई को पुलिस उपायुक्त नोएडा ने अभियुक्त जतिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप