नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी की स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे से सटी सर्विस रोड, मिर्जापुर कट पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को रोका गया लेकिन स्कूटी पर सवार बदमाश बैरियर को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाने लगा. मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. बदमाश राहुल उर्फ अजय को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश अब तक 500 से ज्यादा वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है.