दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बहुत अच्छा किया मेरे भाई, उदयपुर हत्या वीडियो पर युवक ने किया कमेंट, गिरफ्तार - एक्सप्रेसवे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की आंच नोएडा तक पहुंच गई. नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला छपरौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है.

noida update news
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर लाइक और समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में छपरौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे में छपरौली गांव के ग्रामीणों ने लिखित सूचना दी कि उदयपुर की घटना को लेकर फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. नोएडा सेक्टर-168 स्थित छपरौली निवासी आशिफ खान ने फेसबुक पर वायरल वीडियो को लाइक कर लिखा कि बहुत अच्छा किया मेरे भाई. इस कमेंट को गांव के ही एक युवक ने देखा और इसकी शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैंड से उसको गिरफ्तार कर लिया.

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को देखते हुए नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है. इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी थानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाये हुए है. पुलिस के अधिकारी भी अपने स्तर पर लोगों के साथ बैठक कर अपील कर रहे हैं कि किसी भी भड़काने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान न दें और इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details