नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो लूट और चोरी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करता था और भीड़ में गायब हो जाता था. लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से तब गिरफ्तार किया गया, जब बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आ रहे थे. थाना फेस-1 पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले गैंग लीडर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किये, जिनके कब्जे से चार अवैध तमंचे, देशी 0.315 बोर, 8 जिन्दा कारतूस और लूट के आठ मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के बरामद हुए हैं.
नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले गैंग लीडर सहित चार अभियुक्त गोलू पुत्र अशोक, अर्जुन पुत्र राजेन्द्र, अमन पुत्र गिर्राज और रंजीत पुत्र ज्ञानचन्द को नई दिल्ली को लूट की योजाना बनाते हुए सेक्टर-15, नोएडा/दिल्ली बार्डर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले हैं. मास्टरमाइंड और गैंग के लीडर पर 20 मुकदमे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. इनके द्वारा अब तक एनसीआर में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है.