दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

PG और खुले हुए घरों की रेकी कर वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार - PG's in Noida

Noida में किरतपुर गैंग (kiratpur gang) के सदस्य सक्रिय हो गए हैं. नोएडा थाना 39 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो चोर उज्जैन व आमान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू, चोरी के आठ लैपटॉप, चार मोबाइल सहित एक बाइक बरामद की हैं

Noida में किरतपुर गैंग
Noida में किरतपुर गैंग

By

Published : Dec 3, 2021, 9:13 PM IST

नोएडा/नई दिल्ली : राजधानी से सटे नोएडा में किरतपुर गैंग के सदस्य सक्रिय हो गए हैं. जो पहले रेकी करते हैं और फिर वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं. ऐसे ही एक गैंग का खुलासा नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दो चोरों को पकड़कर किया है. जो उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बिजनौर जनपद के किरतपुर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इनके द्वारा अब तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR area) क्षेत्र में दर्जनों पीजी और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है.

नोएडा थाना 39 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो चोर उज्जैन व आमान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू, चोरी के आठ लैपटॉप, चार मोबाइल सहित एक बाइक बरामद की हैं. वही इनके गैंग के चार साथी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

किरतपुर गैंग सक्रिय हो गया है

ये भी पढे़ं:आर्म्स एक्ट के मामलों में सजा दिलाने पर जोर, दिल्ली पुलिस की मदद करेगी FSL

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के चोर है. नोएडा थाना 39 पुलिस ने सैक्टर 98 चौकी के सामने से चैकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर उज्जैन और आमान को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से आठ अदद लैपटॉप (laptop) व चार अदद मोबाइल (mobile) व एक मोटर साईकल, दो अदद चाकू बरामद किये हैं. इन दोनों के खिलाफ नोएडा और दिल्ली में दर्जनों मुकद्दमे हैं.

Noida में किरतपुर गैंग
एडिशनल डीसीपी(Additional DCP), Noida का कहना है कि किरतपुर गैंग की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों चोर कुछ दिन पहले ही किरतपुर गैंग को जॉइन किए थे. ये पहले सोसाइटी(society) व पीजी(PG) की रैकी करते थे और फिर गाड़ियों में रखे लैपटॉप की शीशी तोड़कर चोरी करते थे. फिर पीजी में स्टूडेंट के रूम के गेट खुले देख सामान पर हांथ साफ कर देते थे. ये गैंग किरतपुर गैंग के नाम से मशहूर है. गैंग के लोग चोरी करके समान को बिजनौर या दिल्ली में बेचते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details