दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में तीन लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - 170 पेटी शराब बोलेरो पिकअप बरामद नोएडा

नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर के पास से पुलिस ने करीब 170 पेटी शराब और एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप बरामद की है.

noida police arrested illegal liquor smuggler
नोएडा में तीन लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गैर प्रांत से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर यूपी, दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचने का कारोबार करने वाले एक शातिर शराब तस्कर को नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपये की शराब और एक बोलेरो पिकअप कार भी बरामद की है. जिसमें शराब लादकर लाने का काम किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

नोएडा में तीन लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: किराड़ी: चोरी की वारदातों में हुई बढ़ोतरी, चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

हरियाणा से शराब खरीदता था आरोपी


थाना सेक्टर 20 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध रूप से सस्ते दामों पर करीब 170 पेटी शराब महिंद्रा बोलेरो पिकअप में लादकर लाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पंजाब नंबर की एक बेलरो कार संदिग्ध दिखी जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़ी गई बेलरो कार की तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब बरामद हुई. वही शराब के साथ पुलिस ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी कमल किशोर चौरसिया को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीदता है. और जगह-जगह सप्लाई करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: तिलक नगर पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को किया गिरतार

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

करीब तीन लाख रुपये की 170 पेटी हरियाणा मार्का देसी अवैध शराब के पकड़े जाने के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम राजेश यस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 60/ 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है कि यह कहां-कहां शराब की सप्लाई करता है. और इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details