दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

काम देने के बहाने युवती से किया गैंगरेप, नोएडा पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवती से गैंगरेप के मामले में नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवती को काम दिलवाने का झांसा देकर उसको बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. noida police arrested gang rape accused

noida crime news
नोएडा पुलिस ने ओरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों ने एक युवती को काम दिलवाने का झांसा देकर उसको बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके एक अन्य साथी ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन युवती इनके चंगुल से छूट कर थाने पहुंच गई और इन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि 28 अगस्त को आरोपी मंजर अब्बास और वीर प्रताप ने एक युवती को काम दिलाने का झांसा देकर ऐच्छर के नंबर 4 पर बुलाया. उसके बाद उसको बहका कर ये लोग सेक्टर सिग्मा वन के एक मकान में ले गए और वहां उस युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इन दोनों आरोपियों के अलावा एक अन्य युवक द्वारा भी युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें :रोहिणी के प्राइवेट स्कूल में छात्रा से सीनियर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने मामला दर्ज किया

युवती ने शौच का बहाना बनाया और घटनास्थल से भाग कर वह बीटा 2 थाने पहुंच गई. इस दौरान युवती ने पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और टीम बनाकर 24 घंटे के अंदर सिग्मा सेक्टर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और आरोपी मंजर अब्बास, वीर प्रताप और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों को सिग्मा वन सेक्टर से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details