नई दिल्ली/नोएडा :फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को ठगने के मामले में बादलपुर थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. आरोपी की पहचान सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है. वह नोएडा का ही रहने वाला है.
नोएडा : फर्जी कंपनी खोलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार - नोएडा में धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने फर्जी कंपनी खोलकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
आरोपी पहले कंपनी खोलता है. फिर उसके माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाता था. जब उसके निर्धारित लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं तो फिर कंपनी को बंद कर दिया जाता है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है और इसके द्वारा अब तक दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आरोपी फर्जी कंपीन खोलकर लोगों से धोखाधडी कर पैसे जमा करा लेता था. फिर बाद में कंपनी को बंद करके भाग जाता था.
ये भी पढ़ें :सड़क पार कर रहे युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, वाहन समेत आरोपी फरार