दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर लुटेरे, दर्ज हैं 2 दर्जन से ज्यादा मामले

नोएडा पुलिस ने चार शातिर वाहन और मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 17 मोबाइल फोन, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं.

वाहन और मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 10:45 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने चार शातिर वाहन और मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन और मोबाइल लूट की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 17 मोबाइल फोन, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

वाहन और मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना फेस-तीन की पुलिस एफएनजी रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल के सामने चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान टीपी नगर सेक्टर 65 चौराहे की तरफ से मोटर साइकिल और एक स्कूटी इन चारों लुटेरों को दबोच लिया.

2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके गिरोह में 4 लोग शामिल हैं. ये लोग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कम्पनी के बाहर और सेक्टरों में वाहन चोरी करने के लिए रेकी करते हैं. जगह तय करने के बाद ये लोग उस समय घटना को अंजाम देते हैं, जब लोग काम के लिए कम्पनी के भीतर चले जाते हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए आरोपी चेहरे पर कपड़ा बांध लेते थे. पकड़े गए बदमाशों पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Oct 14, 2019, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details