नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे इलाके नोएडा में पुलिस ने विनायक अस्पताल के पास से चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है.
शातिर लुटेरे गिरफ्तार
नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे इलाके नोएडा में पुलिस ने विनायक अस्पताल के पास से चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है.
शातिर लुटेरे गिरफ्तार
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 27 के पास से चेकिंग के दौरान 2 गाड़ियों पर सवार चार युवकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर लूट के 3 मोबाइल, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
पकड़े गए आरोपियों में अर्पित, मोहन, एजाज और दिनेश है. पुलिस इनके खिलाफ धारा 392, 379, 411और 414 के तहत कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपी रास्ते चलते लोगों के फोन लूटने का काम करते हैं.
पुलिस का कहना
थाना सेक्टर 20 में गिरफ्तार चारों लुटेरों के संबंध में थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इन्होंने कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही इनका आपराधिक इतिहास क्या है, इसकी भी जांच की जा रही है.