दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद - अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह

नोएडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 14 बाइक बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इसमें से एक बदमाश रेप के मामले में जेल भी जा चुका है.

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Sep 3, 2022, 6:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस ने शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से चोरी की 14 बाइक बरामद की है. इनमें एक बाइक का इंजन भी शामिल हैं. मामला नोएडा सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक कुमार के अनुसार पिछले कुछ समय से शहर में बाइक चोरी की घटनाएं होने की सूचना मिल रही थी. इसके खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अल्‍फा कमर्शियल बेल्‍ट मैट्रो रेलवे स्‍टेशन के पास से दो बाइक सवार चार युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन महीनों से ग्रेटर नोएडा में बाइक चारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों की पहचान जैनुद्दीन उर्फ जैनू, नितिन उर्फ टीटी, शौकत और रईस के रूप में हुई है. सभी आरोपी जिला बुलंदशहर के ककोड़ कस्‍बे के रहने वाले हैंं. पुलिस के अनुसार आरोपी बाइकों को काटकर उनके पार्ट्स बाजार में बेचते थे. आरोपी दिल्‍ली एनसीआर के शहरों में रेकी कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें :घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जैनुद्दीन नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र से रेप के मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान में वह जमानत पर चल रहा था. जेल से बाहर आकर वह गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने झाझर कस्‍बे से चोरी की 12 बाइक बरामद की हैं. आरोपी रईस बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. आरोपी शहर से बाइक चोरी कर रईस की दुकान में छिपाकर रखते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details