नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुलंदशहर के जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष ओमवीर सिंह से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पांचों बदमाश नीरज बवाना गैंग के सदस्य हैं. जिनमे से दो आरोपी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के यहां नौकर थे और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.
60 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार
आरोपियो की पहचान कुलदीप यादव, सुरेश साहनी, अमन नौटियाल, ओम भदोरिया और वंश डागर के रूप में हुई है. बुलंदशहर से जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह नोएडा के सेक्टर-50 में रहते हैं. बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक पत्र रख दिया था. जिसमे 60 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पैसे न देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने नोएडा के थाना सेक्टर-49 में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए नीरज बवाना गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.