नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मनगढ़ंत लूट की सूचना देकर कंपनी के पैसे को गबन करना चाहता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कंपनी के ढाई लाख रुपये बरामद कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बरेली जिले के भेजीपुर का रहने वाला है.
आरोपी की पहचान वारिस खान के रूप में हुई है. आरोपी ने अपने ऊपर ब्लेड से वार करके बेहोशी का नाटक करते हुए सड़क किनारे गिर गया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू की, जिसमें लूट की घटना फर्जी पाई गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.