दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाला गिरफ्तार - नोएडा क्राइम समाचार

नोएडा पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कंपनी के ढाई लाख रुपये बरामद कर लिया है.

noida police arrested false storyteller
नोएडा में लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मनगढ़ंत लूट की सूचना देकर कंपनी के पैसे को गबन करना चाहता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कंपनी के ढाई लाख रुपये बरामद कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बरेली जिले के भेजीपुर का रहने वाला है.

नोएडा में लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाला गिरफ्तार

आरोपी की पहचान वारिस खान के रूप में हुई है. आरोपी ने अपने ऊपर ब्लेड से वार करके बेहोशी का नाटक करते हुए सड़क किनारे गिर गया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू की, जिसमें लूट की घटना फर्जी पाई गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः-पिस्टल के साथ पकड़ा गया घोषित अपराधी, 11 मामले दर्ज

इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान वारिस खान बार-बार बयान बदल रहा था. गहनता से पूछताछ की गई, तो उसके द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा मुझे मात्र 10 हजार प्रति माह सेलरी दी जाती है, जो मेरी मेहनत के हिसाब से बहुत कम है. मैंने अपने मन में पहले ही योजना बना ली थी कि जब भी कंपनी की मोटी रकम मुझे मिलेगी, मैं उन पैसों को लूटा हुआ बता कर अपने पास रख लूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details