दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : 8 खनन माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 मशीन बरामद - नोएडा में खनन माफिया

नोएडा पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आठ शातिर खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

noida Police arrested eight mining mafia
आठ खनन माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :खनन माफियाओं के खिलाफ गौतमबुध नगर में लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. खनन में प्रयोग की जाने वाली करीब 8 मशीन को पुलिस ने बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

आठ खनन माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 मशीन बरामद

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: भू माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, साढ़े 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क

थाना रबुपुरा पुलिस ने अवैध खनन कर मिट्टी चोरी कर रहे 08 अभियुक्त कविराज, जेवर , रविन्द्र ,जगदेव, देवेन्द्र , सौरभ , जगदेव ,विकास और संतोष को थाना क्षेत्र के सेक्टर 22 E ग्राम रौनीजा के जंगल से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: प्राधिकरण ने 22 मंजिला इमारत की सील, 52 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के खनन करने वाले हैं. उसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही आगे भी खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details