नई दिल्ली/नोएडा :एनएसईजेड पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये बदमाश राह चलते लोगों के साथ चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
इनकी निशानदेही पर कई मोबाइल, लैपटॉप, बाइक, बैग, तमंचा, 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. इनकी पहचान विजय, सतीश,राजेश और अतुल के रूप में हुई है.