नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 53 हजार रुपये नकद, एक कार, तीन दो पहिया वाहन व महंगे जूते बरामद किए गए है.
महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे स्नैचिंग, अब हुए गिरफ्तार - नोएडा अपराध समाचार
नोएडा पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो जो महंगे शौक पूरे करने के लिए चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. लिफ्ट देकर टप्पेबाजी करके महंगे शौक पूरे पूरे करते थे.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोग परी चौक के आसपास राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने पहले उनको कार में बैठा लेते थे, फिर उनके साथ लूटपाट करके उन्हें सुनसान जगह छोड़ कर मौके से फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें :बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात
विशाल पांडेय ने बताया कि आज सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुछ महंगा सामान बरामद हुआ. तब उनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आसपास क्षेत्रों में सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा कर उनके साथ लूटपाट करते हैं और सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो जाते थे. उसके कब्जे से पुलिस ने करीब 53 हजार रुपये नगद व 50 हजार रुपये कीमत के महंगे जूते मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है.