दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, 2019 का है मामला

2019 में बैंक की गलती से एक अकाउंट में 15 लाख से अधिक की धनराशि चली गई. इस मामले में पुलिस ने अकाउंट के संचालक को गिरफ्तार किया है.

noida police arrested Bank fraudster in 2019 case
noida police arrested Bank fraudster in 2019 case

By

Published : Mar 15, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 2019 में बैंक की गलती से एक अकाउंट में 15 लाख से अधिक की धनराशि चली गई. जिस अकाउंट में पैसा जाना था उसमें नहीं पहुंचा तो खाताधारक बैंक से जानकारी मांगी तो पता चला कि गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है. जिस अकाउंट में पैसा गया उस अकाउंट के संचालक से जब बैंक ने पैसा मांगा उसने देने में आनाकानी की. जिस पर बैंक द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 20 में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. बैक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
सिंडिकेट बैंक की गलती

2019 में सिंडिकेट बैंक द्वारा गलती से जजीबा इंटरनेशनल के अकाउंट में 15 लाख 30 हजार 910 रुपये ट्रांसफर हुए, यह पैसा आर्यव्रत के अकाउंट में जाना था. पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने की बैंक को जानकारी तब हुई जब पैसे का मालिक बैंक से अपने पैसे की जानकारी करने आया.

बैंक ने की कार्रवाई

बैंक को जब पता लगा कि पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, तो उन्होंने पता किया तो पैसा जजीबा इंटरनेशनल के अकाउंट में गया था, जो मुर्तजा अली खान का है. बैंक मुर्तजा अली खान से पत्र लिखकर पैसे की मांग की, जिस पर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

बैंक द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर पैसे की मांग की गई, तब मुर्तजा अली खान द्वारा बैंक से आजकल मैं देने की बात करने के साथ ही आनाकानी की गई. जिस पर बैंक ने नोएडा के थाना सेक्टर 20 में मुर्तजा अली खान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया.


पुलिस ने भी की कार्रवाई

बैंक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मामला दर्ज करते हुए धारा 406 का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच करते हुए मुर्तजा अली खान जो जजीबा इंटरनेशनल के मालिक हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details