नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस टू इलाके में मंगलवार को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में नाबालिग लड़की के परिजनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल जांच में पुलिस का कहना है कि रेप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में रेप की बात कही गई है. पुलिस ने बच्ची का सैंपल लिया और उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें रेप की भी पुष्टि नहीं हुई. परिजनों के आरोपों व तहरीर के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले ऑटो चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
पड़ोसी पर लड़की के परिवार वालों ने थाना फेज दो क्षेत्र में पांच अक्टूबर को 13 से 14 साल की नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है, ऑटो चालक की उम्र करीब 22 वर्ष है, जो पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता है. आरोपी ऑटो चालक से पूछताछ में सामने आया कि बच्ची स्कूल से आने के बाद बाजार जा रही थी. इस दौरान वह ऑटो में बैठ कर कुछ देर घूमने गई.