नई दिल्ली/नोएडा: जिले में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के साथ ही इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 25000 रुपये का इनामी और गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश को सेक्टर 12 के एच ब्लाक उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2019 से फरार चल रहा था , पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी और यह पुलिस से बचकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. गैंगस्टर अभियुक्त की पहचान मौहम्मद नौशाद के रूप में हुई है.
नोएडा: पुलिस ने 25000 रुपये का इनामी और गैंगस्टर में वांछित आरोपी किया गिरफ्तार - noida sector 49
नोएडा पुलिस जिले में बढ़ रहे क्राइम के मामलों को देखते हुए काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने एक गैंगस्टर में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नोएडा पुलिस
थाना प्रभारी का क्या है कहना
पकड़े गए इनामी और गैंगस्टर एक्ट के वंचित बदमाश के संबंध में थाना सेक्टर 49 के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर 2018 में धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज थे, 2019 में इसके ऊपर गैंगस्टर लगा और यह तभी से फरार चल रहा था. इस दौरान इसने किसी वारदात को अंजाम दिया या नहीं इसकी भी जानकारी की जा रही है.