दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Additional DCP Ankur Aggarwal

नोएडा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अक्षय वालिया हरियाणा का रहने वाला है. इसके पास से नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

fraud in the name of job noida police arrested a thug
नोएडा ठग

By

Published : Jul 29, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है. आरोपी के खिलाफ एक इंजीनियर संदीप ने मुकदमा दर्ज कराया था. विभिन्न व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर प्राप्त किए गए कुल एक लाख नब्बे हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

आरोपी अक्षय वालिया हरियाणा का रहने वाला है, जिसे भंगेल कट से गिरफ्तार किया गया. इसके कब्जे से धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनसे पीड़ित को कॉल कर ठगा गया था व पेटीएम खाते में पैसे डलवाए गए थे. अभियुक्त के विरूद्ध थाना फेस 2 नोएडा में 4 जुलाई को धारा 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.

नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है. इसके द्वारा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पेटीएम के माध्यम से पैसे मंगवाए जाते थे और लोगों को नौकरी के बेहतर से बेहतर ऑफर दिए जाते थे. इसके पेटीएम अकाउंट में 90 हजार रुपये हैं, जिसे फ्रीज करा दिया गया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details