दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरी के मोबाइल व लैपटॉप मुंबई में बेच रहे आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - theft selling stolen goods in Mumbai

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने अब चोरी के मोबाइल के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया है.

Noida Police arrested accused of theft selling stolen goods in Mumbai
Noida Police arrested accused of theft selling stolen goods in Mumbai

By

Published : Mar 28, 2022, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी के बाद मोबाइल को बेचने के लिए गैंग का एक सदस्य मुंबई चला गया.

इस दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने अब जाकर चोरी के मोबाइल के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है. इस गैंग में कुल 5 सदस्य थे.

चोरी के मोबाइल व लैपटॉप मुंबई में बेच रहे आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार



ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाला वांछित चोर गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है. 25 मार्च को थाना सूरजपुर पुलिस ने मुम्बई जाकर थाना सूरजपुर पर पूर्व में पंजीकृत व वाछिंत अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र रामस्वार्थ शर्मा स्थायी पता ग्राम जिगनेहवा बाजार, थाना गुल्हौरा, जिला सिद्धार्थनगर और वर्तमान पता थाना चारकोप, कांदीवाली, पश्चिम मुम्बई से गिरफ्तार किया.

चोरी के मोबाइल व लैपटॉप मुंबई में बेच रहे आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार


डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्त ने 24 फरवरी की रात अपने साथियों शुभम मौर्या , प्रद्युम्न वर्मा, राहुल और मिनेश के साथ मिलकर ग्राम देवला स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की थी. सरगना चुराए गए मोबाइल फोन व लैपटॉप बेचने के लिए मुम्बई ले गया था.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस ने 9 मार्च को अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू के साथियों शुभम मौर्य, प्रद्युम्न वर्मा, राहुल और मिनेश को तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया. अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू फरार चल रहा था. जिसे अब मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details