दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आपसी रंजिश में हुई हत्या के आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को हुई युवक (राशिद उर्फ कौवा) की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी आदेश को गिरफ्तार कर लिया है. मामला आपसी रंजिश का है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2019 में उसके भाई राकेश की हत्या मृतक राशिद के भाई साहिल ने की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Noida Police
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2021, 1:42 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:27 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :नोएडा पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 28 जुलाई को आरोपी आदेश ने आपसी रंजिश की वजह से राशिद उर्फ कौवा की अन्य चार साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2019 में साहिल नाम के शख्स ने उसके भाई राकेश की पत्थर हत्या की थी जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.


पुलिस ने मृतक के भाई कवीर की शिकायत पर आरोपी आदेश पर IPC की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आदेश को पल्ला गांव स्थित उसके घर गिरफ्तार किया है.

युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नोएडा में मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन

पुलिस पूछताछ में अरोपी ने बताया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में उसके 4 साथी हर्ष, अमन, पुत्रगण और अमरपाल भी शामिल थे, जो राशिद उर्फ कौवा को ग्राम बील अकबरपुर के जंगल में बने निर्माणाधीन फ्लैट में ले गए और ईंट से पीटकर-पीटकर उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महंगी कार चोरी करने वाले गिरफ्तार

नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी आदेश के भाई राकेश की हत्या मृतक राशिद के भाई साहिल ने की थी. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस हत्या को अंजाम दिया है. हत्या अपसी रंजिश की वजह से की गई है. पुलिस ने बताया कि राकेश की हत्या के मामले में साहिल नोएडा की जेल में बंद है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details