नई दिल्ली /नोएडा: जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में तैनात एक फौजी और उसके परिवार के ऊपर एक बदमाश ने करीब सवा महीने पूर्व पिस्टल से फायर किया गया था. उससे पहले बदमाश ने परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
इस संबंध में पीड़ित फौजी द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके साथ ही उच्च अधिकारियों ने आरोपी के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था. जिसे आज थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में प्रयोग किया गया अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. आरोपी के संबंध में पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. इसके ऊपर लूट, चोरी और दलित नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ जैसे कई मुकदमे भी दर्ज हैं. यह 2015 से प्रकाश में आया और फिर लूट के मामले में जेल गया था. वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार से पिस्टल भी बरामद की गई है.
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने बदमाश पर 20000 रुपये का इनाम रखा था. जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई है. थाना रबूपुरा पुलिस ने फलैदा कट अण्डरपास के पास से अभियुक्त डिम्पल उर्फ हेमन्त पुत्र प्रवेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त थाना रबूपुरा से धारा 307/504 आईपीसी मे करीब सवा महीने से वाछिंत चल रहा था. जिसके संबध में पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया था. अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल, 32 बोर, और दो कारतूस बरामद किए गए है. जिसके सबंध में थाना रबूपुरा में धारा 3/25 के तहत आर्म्स एक्ट(Arms act) लगाया गया है.