नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने ईस्टर्न हेरिटेज कंपनी से कपड़ा चोरी करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 कार्टन जिसमें महिला के कपड़े और पांच बंडल सफेद कपड़ा बरामद किया गया है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये बताए जा रहे हैं. पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा की तरफ से बदमाशों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपये से पुरष्कृत करने की घोषणा की है.
ईस्टर्न हेरिटेज कंपनी से कपडा चोरी करने वाले तीनों बदमाश की पहचान पीयूष शर्मा, नीरज शर्मा और निखिल कुमार के तौर पर की गई है. ये सभी नोएडा के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. तीनों बदमाशों को गढ़ी चौखण्डी गांव की एक शटर लगी दुकान से गिरफ्तार किया गया है. तीनों बदमाशों ने ईस्टर्न हेरिटेज कंपनी (बी 29 सेक्टर 65 थाना फेस 3) से 20 कार्टन ( 540 महिला कपडे) और पांच पंडल सफेद कपड़े चोरी किया था. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये हैं.
ईस्टर्न हेरिटेज कंपनी में चोरी करने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार - ईस्टर्न हेरिटेज कंपनी में चोरी
नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कंपनी से कपड़ा चोरी के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर आरोप है कि ये बदमाश फैक्ट्रियों को अपना निशाना बनाया करते थे. इनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.
नोएडा अपराध समाचार
ये भी पढ़ें :नोएडा : जमीन विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. यह पहले रेकी का काम करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं. ये बदमाश ज्यादातर बंद पड़ी कंपनियों और घरों को अपना निशाना बनाते थे. दिन में ये रेकी करके रात में वारदात को अंजाम देते हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है.