नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर- 24 क्षेत्र के सेक्टर-52 में रहने वाले प्रोफ़ेसर दंपत्ति ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रोफेसर दंपति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रोसेसर दंपत्ति के घर पर एक साल से चालक के रूप में काम करने वाले शख्स ने ही उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चालक ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब प्रोफ़ेसर दंपत्ति को उनके कॉलेजों में छोड़कर गाड़ी लेकर वापस आया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर उनके पास पहुंच गया.
चोरी के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद - नोएडा में चोरी के मामले
नोएडा पुलिस ने घर से ज्वैलरी चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी को बरामद कर लिया गया है. वह घर में एक साल से पीड़ित की गाड़ी चला रहा था.
पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक के पास से चोरी के सारे जेवरात बरामद कर लिये गए हैं. चालक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है. वह नोएडा का ही रहने वाला है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति की पत्नी सेक्टर-62 स्थित एक कालेज में प्रोफेसर हैं, वहीं पति दिल्ली के एक कॉलेज में प्रोफेसर है. चालक ने दोनों को कॉलेजों में छोड़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया. 28 जुलाई 2022 को थाना सेक्टर-24 नोएडा में डॉक्टर अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी सेक्टर-52 नोएडा ने 27 जुलाई को अपने मकान से ज्वैलरी चोरी होने की घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाया था. जांच के दौरान थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर घटना का खुलासा करते हुए पीड़ित की गाड़ी चलाने वाले ड्राईवर को चोरी किये गये सामान के साथ कंचन जंगा मार्किट सेक्टर- 53 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.