नई दिल्ली/नोएडा :एक व्यक्ति की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गौतम, प्रशान्त और दीपक के रूप में हुई है. उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों की निशादेही पर घटनास्थल से मृतक सचिन का टूटा हुआ आधार कार्ड व एक जोडी चप्पल बरामद किया गया है. तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे.
20 जुलाई को पुलिस को पुवारी से दादूपुर जाने वाली रोड पर जंगल में युवक का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान दिल्ली बुराड़ी निवासी सचिन शर्मा के रूप में हुई थी. मृतक के भाई तनुज शर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना में गौतम, फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
सचिन की पत्नी पर थी दोस्तों की बुरी नजर, इसलिए मार डाला, तीन गिरफ्तार - हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
सचिन शर्मा नाम के एक श्खस को उसके तीन दोस्तों ने ही ग्रेटर नोएडा में हत्या कर शव को दादूपुर के जंगल में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के हत्या का कारण गौतम व सचिन की पुरानी रंजीश तथा गौतम व फिरोज का मृतक सचिन की पत्नी की तरफ एकतरफा लगाव होना बताया. आरोपी गौतम ने अपने साथी प्रशान्त व दीपक व फिरोज के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर ग्राम हतैवा के बाग में ले जाकर सचिन के सिर व छाती पर सीमेन्ट की ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करके शव को छिपाने के लिये ग्राम पुवारी के जंगल मे फैंक दिया था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप