दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग को भगा कर ले जाने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस

एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने और शादी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के बदांयू का रहने वाला है और मजदूरी करता है.

noida news
आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2022, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने वाजिदपुर के पास से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो 31 अगस्त को 12 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद मंदिर में शादी कर लिया था. लड़की के गायब होने के संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.


बता दें, 31 अगस्त को नाबालिग लड़की की मां निवासी ग्राम वाजिदपुर ने थाना एक्सप्रेस वे पर सूचना दी कि उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है. इसके सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे में केस दर्ज किया गया. आज नोएडा पुलिस ने आरोपी उमेश, निवासी जिला बदांयू को गंदा नाला बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में लिफ्ट के बहाने नाबालिग छात्रा का अपहरण, छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने बताया गया कि वह मजदूरी करता है. पीड़ित लडकी वाजिदपुर में स्कूल में पढ़ती थी, जिसे वह करीब पिछले डेढ महीने से जानता है. इसीलिए 31 अगस्त 2022 को लड़की अपने घर से निकलकर सेक्टर-62 पहुंची, जहां से वह दोनों आरोपी अपने गांव बदांयू पहुंचे. जहां दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी एवं पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. युवती अपने परिवार वालों से मिलने आई थी और आरोपी युवती को अपने साथ ले जाने के लिए आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details