नई दिल्ली /नोएडा: सेक्टर-49 थाना पुलिस ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दो भाइयों को बुरी तरीके से पीट रहे थे. उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश भी की गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
आरोपियों की पहचान सेक्टर-50 स्थित जेजे कालोनी निवासी 25 वर्षीय रवि, 20 वर्षीय सागर, 19 वर्षीय बादल व अरूण उर्फ मोनू और 22 वर्षीय राहुल खादरिया के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी एक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान पीड़ित के भाई के मोटरसाइकिल में तेल खत्म हो गया और वह अपने भाई को बुलाकर गाड़ी से पेट्रोल निकलवा रहा था. इसी दौरान आरोपी युवकों को लगा कि पेट्रोल बाइक से युवक द्वारा चोरी किया जा रहा है, जिस पर उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया. इस मामले में एक युवा को चोट आई है, जो अस्पताल में भर्ती है.