नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
बता दें कि ये मामला जेवर थाना क्षेत्र के नीमका चिरौली के पास का है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपी की पहचान मोनू के रूप में हुई है. अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किया गया