दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वारदात को अंजाम देने से पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा और कारतूस बरामद - नोएडा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

जेवर थाना क्षेत्र के नीमका चिरौली के पास से पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

Noida police apprehended accused on suspicion during checking
नोएडा : वारदात को अंजाम देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा और कारतूस बरामद

By

Published : Nov 22, 2020, 7:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

संदेह के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि ये मामला जेवर थाना क्षेत्र के नीमका चिरौली के पास का है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपी की पहचान मोनू के रूप में हुई है. अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किया गया

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, साथ ही यह किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, इसकी भी जानकारी पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details