नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ 2019 में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें यह वांछित चल रहा था.
10 महीने से फरार आरोपी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - शिव सिंह
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 10 महीना पहले एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
नोएडा फरार आरोपी
आरोपी ने नीलू प्रधान नामक व्यक्ति के ऊपर गोली चलाई थी. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विष्णु उर्फ शिव सिंह है और वह फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है. वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारियां साझा की.
रबूपुरा थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके फरार होने के बाद और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी तस्दीक की जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय भेजा गया है.