दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रक में नारियल और नारियल में गांजा, आंध्र प्रदेश से नोएडा तक फैला है इस तस्कर का जाल - noida police

पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर ग्रेटर नोएडा आ रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा मैजिक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो देखा कि गाड़ी में नारियल पानी भरा हुआ है और उसके अंदर गांजा भरा हुआ है.

ट्रक में नारियल और नारियल में गांजा, आंध्र प्रदेश से नोएडा तक फैला है इस तस्कर का जाल etv bharat

By

Published : Aug 31, 2019, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से 150 किलो ग्राम अवैध गांजा और एक टाटा मैजिक गाड़ी बरामद की है. आरोपी नारियल के चारों तरफ अदंर गांजा भर कर ले जाया करता था.

ट्रक में नारियल और नारियल में गांजा, आंध्र प्रदेश से नोएडा तक फैला है इस तस्कर का जाल


बच्चों को सप्लाई करता था गांजा
आरोपी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस गांजे को स्कूल और कॉलेजों में पढने वाले बच्चों को बेच दिया करता था. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के बाकी साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश से गांजे को लाया करता था और दिल्ली एनसीआर में महंगे दामों पर बेच दिया करता था. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

आंध्र प्रदेश से लाता था गांजा
आरोपी का नाम सुनील बुद्धि है जो आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से गांजे को एक टाटा मैजिक गाड़ी में भरकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा लाया करता था. पकड़ा गया आरोपी पहले टाटा मैजिक में नारियल पानी भरता था.

पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर ग्रेटर नोएडा आ रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा मैजिक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो देखा कि गाड़ी में नारियल पानी भरा हुआ है और उसके अंदर गांजा भरा हुआ है.

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के बाकी साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details