नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से 150 किलो ग्राम अवैध गांजा और एक टाटा मैजिक गाड़ी बरामद की है. आरोपी नारियल के चारों तरफ अदंर गांजा भर कर ले जाया करता था.
बच्चों को सप्लाई करता था गांजा
आरोपी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस गांजे को स्कूल और कॉलेजों में पढने वाले बच्चों को बेच दिया करता था. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के बाकी साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश से गांजे को लाया करता था और दिल्ली एनसीआर में महंगे दामों पर बेच दिया करता था. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.