नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ ही लूट की घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
नोएडा में लुटेरा गिरफ्तार. ये भी पढ़ें :नोएडा: लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
आरोपी के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आदित्य सिंह उर्फ शिशू के रूप में हुई है, जो मुराडे गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास पुलिस को एक तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल मिली है. आरोपी एनसीआर के रिहाइशी इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पर पहले से करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं और यह कई बार जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है.