नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा से लापता हुए ओला कैब चालक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कैब चालक की हत्या कर उसकी लाश को झांसी में फेंक दिया था. नोएडा पुलिस ने फेस 3 में रहने वाले कैब चालक हरवेश की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
26 मई 2021 को ओमवीर सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसका भाई रवनेश अपनी कार समेत गायब हैं. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस तफ्तीश के दौरान इस मर्डर केस की कड़ियों को जोड़ती गई और सात आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिनकी पहचान झांसी निवासी राहुल, सोनू सिंह, शिवम, आबिद, गाजियाबाद निवासी सुदामा, शमसुद्दीन और दिल्ली के उम्मीद नामक शख्स के तौर पर हुई है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना से संबंधित कार का इंजन बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें :अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार