दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कैब चालक हत्या मामला: पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - ओला कैब चालक की हत्या मामला

नोएडा पुलिस ने फेस 3 में रहने वाले कैब चालक हरवेश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना से संबंधित कार का इंजन बरामद किया गया है.

noida police arrested 7 accused in murder of cab driver case
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2021, 4:34 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा से लापता हुए ओला कैब चालक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कैब चालक की हत्या कर उसकी लाश को झांसी में फेंक दिया था. नोएडा पुलिस ने फेस 3 में रहने वाले कैब चालक हरवेश की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

26 मई 2021 को ओमवीर सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसका भाई रवनेश अपनी कार समेत गायब हैं. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस तफ्तीश के दौरान इस मर्डर केस की कड़ियों को जोड़ती गई और सात आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिनकी पहचान झांसी निवासी राहुल, सोनू सिंह, शिवम, आबिद, गाजियाबाद निवासी सुदामा, शमसुद्दीन और दिल्ली के उम्मीद नामक शख्स के तौर पर हुई है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना से संबंधित कार का इंजन बरामद किया गया है.

कैब चालक हत्याकांड के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त आबिद, सोनू, शिवम ने बताया कि उन्होंने अभियुक्त राहुल के साथ मिलकर 26 मई को मृतक हरवेश की कार बुक कर के ड्राइवर हरवेश की हत्या कर उसकी कार लूट ली थी. कार को अभियुक्त राहुल ने गाजियाबाद में सुदामा दत्त, शमसुद्दीन और मोहम्मद उम्मीद को 50 हजार रुपये में बेच दिया था.

ये भी पढ़ें :नोएडा: इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

इन तीनों ने लूटी गई कार को काटकर उसके अलग-अलग पार्टस करके बेच दिए. आरोपियों ने कार की बॉडी को स्क्रैप में बेच दिया था. अब पुलिस ने केवल कार का इंजन बरामद किया है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details